</div>
रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड अगस्त्यमुनि के दशज्यूला क्षेत्र के 24 गाँवों की आराध्य देवी माँ चण्डिका की 92 सालों बाद 9 माह दिवारा यात्रा जो कि 07 अक्टूबर 2021 से 10 जून 2022 तक भव्य एंव सफल आयोजन के साथ सम्पन्न हुई थी.
वहीं माँ चण्डिका के नवीन काष्ट विग्रह (फर्श) का पुराने काष्ट विग्रह (फर्श) के साथ प्रत्यावर्तन के बाद अपने स्थान पर विराजमान किया जाना है, इस 6 माह बाद होने वाले पुनीत धार्मिक अनुष्ठान कार्य के साथ ही माँ चण्डिका दिवारा यात्रा की स्मारिका के विमोचन को लेकर तैयारी शुरू होने लगी है.

माँ चण्डिका दिवारा समिति के प्रबंधक हीरा सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि दिवारा समिति एंव दशज्यूला क्षेत्र के 24 गाँवो की जनता के सहयोग से 24 नवंबर से 26 नवंबर 2022 तक तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम महड गॉंव मे आयोजित होने जा रहा है.समिति द्वारा समस्त जनपद व क्षेत्र वासीयो को इस पुनीत धार्मिक भव्य अनुष्ठान कार्यक्रम मे सादर आमंत्रित किया गया है.
ReplyForward
|