डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में पर्यावरण संरक्षण एवं हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंगलवार को कॉलेज के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने मिलकर संकल्प लिया कि हिमालय की पवित्र पर्वतमालाओं, नदियों, वनों एवं पर्यावरण की रक्षा करेंगे। शपथ के दौरान छात्रों ने जल, जंगल और जमीन के संरक्षण के साथ-साथ उनके विवेकपूर्ण उपयोग का वचन दिया। इसके अलावा अनावश्यक कटाई, प्रदूषण, प्लास्टिक के उपयोग और प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध दोहन से दूर रहेंगे। साथ ही स्वच्छता, हरितारोपण और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। प्राचार्य प्रो. डीपी भट्ट ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और संतुलित हिमालय छोड़ने हेतु निरंतर प्रयास करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी और जागरूकता को बढ़ाना है।