सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग मुख्यालय स्थित बेलणी पुल के समीप एक व्यक्ति ने लगाई अल्कान्दा में छलांग
राजस्व निरीक्षक एंव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल नेगी पुलिस की टीमे मौके पर पहुँची, युवक की कर रहे तलाश.
हालांकि अलकनंदा नदी अपने उफान पर है ऐसे में युवक का अभी तक नहीं लग सका सुराग.
राजस्व निरीक्षक ने बताया कि नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा सूचना मिली कि कुछ देर पहले एक व्यक्ति ने अलकनंदा नदी में झलाग लगा दीं है, तुरंत मौके पर आकर पुलिस द्वारा व्यक्ति के जूते मिले है, सर्च किया जा रहा है.
अभी तक व्यक्ति की पहचान एंव कारणों का पता नहीं चल पाया है