देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा मार्च में आयोजित आनलाइन के माध्यम से लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी, आयोग की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों की श्रेष्ठता सूची जारी कर दी गई है।
आशु लिपिक एवं वैयक्तिक सहायक पदनाम की उत्तर कुंजियां टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा हेतु औपबंधित श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अपलोड किया जा रहा है।
पद नाम आशुलेखन एवं वैयक्तिक सहायक की हिंदी टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा हेतु जारी औपबंधिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि आशुलेखन एवं वैयक्तिक सहायक के चयनित अभ्यर्थियों की हिंदी टंकण एवं आशु लेखन परीक्षा निर्धारित तिथि स्थान, समय एवं प्रवेश पत्र से संबंधित जानकारी पृथक से आयोग की वेबसाइट में जारी की जाएगी।