कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
गढ़वाल। श्री बालाजी दर्शन यात्रा के 56 सदस्यों का दल वृंदावन धाम, बरसाना और घाटा मेहन्दीपुर श्रीबालाजी धाम, श्री खाटू श्याम जी मन्दिर, श्री सालासर धाम राजस्थान दर्शन कर सकुशल कोटद्वार पहुँचा। श्रीबालाजी दर्शन यात्रा के सदस्य सुशील भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 मार्च मंगलवार को चार दिवसीय यात्रा प्रातः 5:30 बजे श्रीबालाजी मन्दिर कोटद्वार में श्री बालाजी महाराज को दरखास्त लगाकर 56 सदस्यों का दल बस से वृंदावन, बरसाना और घाटा मेहन्दीपुर श्रीबालाजी धाम, खाटू श्याम जी, सालासर धाम राजस्थान के लिए प्रस्थान किया। उन्होंने बताया कि 25 मार्च को सालासर धाम पहुंच कर श्री बालाजी महाराज के वृद्ध रूप के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। 26 मार्च को खाटू श्याम जी पहुंच कर श्री श्याम बाबा के दर्शन किए। श्याम कुंड मे पवित्र जल के छीटे लिए उसके बाद श्री मेहन्दीपुर धाम के लिए प्रस्थान किया। रात्रि विश्राम कर अगले दिन 27 मार्च को श्री बालाजी महाराज, भैरोंबाबा, श्री प्रेतराज सरकार के दर्शन कर सभी प्रदेशवासियो के लिए सुख समृद्धि की कामना की।उसके बाद श्री राम मंदिर, बाँके बिहारी, समाधि स्थल, शिव दुर्गा मंदिर एक पहाड़ पर काली माता मन्दिर, शिव जी के दर्शन कर दोपहर में विमला गुसांई, और पुष्पा भट्ट ने सवामनी के महाप्रसाद का श्री बालाजी महाराज को भोग लगाकर श्री रामदूत कृपा आश्रम में सभी भक्तजनों ने सवामनी के भण्डारे का अमृत तुलीय महाप्रसाद ग्रहण किया। शाम को सभी भक्तजन सुरसा गुफा,151 फीट के हनुमान जी, अंजनी माता मंदिर, बाबा बर्फानी धाम के दर्शन कर सायंकालीन आरती मे सम्मिलित हुए। 28 मार्च को प्रातः बरसाना धाम पहुंच कर श्री राधा रानी जी, कीर्ति मंदिर के दर्शन कर वृंदावन के लिए प्रस्थान किया। वृंदावन पहुंच कर सभी भक्तजनो ने निधिवन, बाँके बिहारी लाल, राधा बल्लभ, स्नेह बिहारी, प्रेम मन्दिर, यमुना जी दर्शन करके सबके लिए सुख शांति की कामना करके वापसी कण्व नगरी कोटद्वार के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर यात्रा दल के प्रमुख सुशील भाटिया, राजेश जागड़ा, सोहन क्षेत्री, हरिश अरोड़ा, प्रेम रावत, ललिता रावत, सुमित्रा, जीवन, लता बलूनी, विमला गुसांई, बुलबुल, तान्या कर्णवाल, शकुंतला, सुमित्रा देवी, रानी, मनीषा सैनी, पूजा सैनी, सुधीर रावत, भारती, केशव, पूजा सिंह, धर्म सिंह, पूनम गुसाई, शौर्य, पूनम, महक, मकानी देवी, अरूणा ध्यानी, कीर्ति, पुष्पा नेगी, हेमन्ती, पूनम गौड, प्रतयुश नेगी, रजनी पाथंरी, बीना सेमवाल, प्रत्युष, कल्पना, सतेन्द्र, देवेन्द्र, अनीता, आदित्य देवरानी, यतेन्द्र, मुन्नी देवी, यादराम, डोली, टुल्ली, दयाल सैनी, सुनील प्रभा सैनी, सुरेश, ऊषा, पूजा, बीना, आनंदी देवी, अंजू सैनी, पुष्पा भट्ट, अनुराग, पूनम, कुसुम मौजूद रहे।