औली /ज्योतिर्मठ।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर सही साबित हुआ है, शुक्रवार को सुबह से ही मौसम बदला था, दोपहर बाद ऊपरी इलाकों मे जोरदार बर्फबारी शुरू हुई तो निचले इलाकों मे तेज बारिश। औली, श्री बद्रीनाथ धाम, हेमकुण्ड साहिब-लोकपाल, उर्गम घाटी सहित नीती-माणा घाटियों मे दोपहर दो बजे से बर्फबारी शुरू हुई जो लगातार जारी है।
मौसम के पूर्वांनुमान के बाद बीती सायं से ही पर्यटकों के पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया था जो बर्फबारी के बाद भी जारी है। सुनील- कीचड़ बैण्ड मे ही पर्यटकों के वाहन फंसने लगे हैं।
विश्व विख्यात हिम क्रीड़ा केन्द्र औली मे आठ नंबर टावर से दस नंबर टावर के बीच अब 7से 8इंच बर्फ जम चुकी है जबकि जीएमवीएन गेस्ट हाउस के आस पास 6इंच तक बर्फ जमी है। बर्फबारी होते ही पर्यटक अपने कमरों से बाहर निकलकर बर्फ का आंनद लेते हुए देखे गए।
मौसम विभाग का 27दिसंबर को भी बर्फबारी का पूर्वांनुमान है, यदि यह भी सही साबित हुआ तो औली नेशनल गेम्स के लिए पूरी तरह तैयार दिखेगी।