थराली से हरेंद्र बिष्ट।
राजकीय महाविद्यालय तलवाडी में नशा मुक्ति समिति के द्वारा समाज को नशे से मुक्ति देने के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समिति के सदस्यों ने अपनी, अपनी राय रखी।
कालेज में प्राचार्य डॉ योगेन्द्र चंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में एंटी ड्रग सेल समिति की नोडल अधिकारी डॉ नीतू पांडे ने बताया कि समिति के गठन का मुख्य उद्देश्य समाज में फैल रहे तमाम तरह के नशीले पदार्थों से व्यक्ति को, उसके परिजनों को एवं समाज को होने वाले नुकसान की जानकारी नशेड़ी को देने के साथ ही उस नशे का त्याग करने के साथ ही नशीले पदार्थों की तस्करी, बिक्री पर नजर रखना है। जिससे कि समाज में फैल रहें नशे की प्रवृत्ति को रोका जा सके।
इस अवसर पर प्राचार्य सहित अन्य वक्ताओं ने भी नशें से बचने एवं नशेड़ियों को इसके प्रति जागरूक करने के उपायों की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में समिति के आमंत्रित सदस्य प्राथमिक चिकित्सालय तलवाड़ी के डॉ. प्रशान्त रावत, सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री कंचन रावत, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार, डॉ कुलदीप जोशी, डू जमशेद अंसारी, धीरेन्द्र सिंह नेगी व छात्र अमन सिंह, मयंक एवं छात्रा दीपा, उर्मिला आदि ने विचार व्यक्त किए।
ReplyForward
|