सिल्वर बेल्स अकैडमी में खेल प्रतियोगिता के रूप में मनाया गया। बाल दिवस इस अवसर पर अतिथि के तौर पर सेवानिवृत्त पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र सेमवाल, नकरोंदा के पूर्व प्रधान बुद्धि देव सेमवाल, पूर्व प्रधान और सामाजिक कार्यकर्ता विनोद रावत, देवभूमि महासभा के जिलाध्यक्ष सुनील थपलियाल एवं विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद कपरुवाण शास्त्री एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापिका मीना रतूड़ी, विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती अंजना कपरुवाण एवं विद्यालय के अध्यापिकाओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए अतिथि गणों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई छात्र छात्राओं के द्वारा पारंपरिक खेलों से मंत्रमुग्ध कर दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद का प्रमाण शास्त्री ने कहा कि हमारे देश की परंपरा अकल्पनीय एवं वंदनीय है जब भगवान राम लंका पर विजय प्राप्त कर अयोध्या वापस आते हैं तो हम दीपावली के रूप में मनाने का काम करते हैं। ऐसे ही भक्त प्रल्हाद की तपस्या से प्रभावित होकर भगवान नारायण ने नरसिंह रूप धारणकर हिरण्यकश्यप का संघार किया।
इस अवसर को हम होली के रूप में मनाते हैं ऐसे ही पंडित जवाहरलाल नेहरू जो बच्चों को बहुत अधिक प्यार करते थे उनके जन्मदिवस को हम बाल दिवस के रूप में मनाते हैं। हमारी परंपराएं हमें एकजुट रखने का काम करती है। इस अवसर पर श्रीमती अंजना कपरुवाण विद्यालय की प्रधानाचार्य मीना रतूड़ी विद्यालय की अध्यापिका पूजा जगूड़ी बिभा बिषट कुसुम जुयाल रूपाली कौर उर्वशी भट्ट कुमारी शालिनी कुछ रूही सावत्री एवं रोशनी बौंठियाल आदि ने खेल प्रतियोगिता में सहयोग किया। खेल प्रतियोगिता की बाद अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण एवं मिष्ठान वितरण किया गया। इस तरह विद्यालय परिवार के द्वारा बाल दिवस मनाया गया।