
रिपोर्ट जसपाल राणा
रुद्रपुर। पुलिसकर्मियों को देखकर हर कोई समाज में सुरक्षित महसूस करता है। लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों के कारण कभी- कभी न्याय दिलाने वाली खाकी वर्दी भी दागदार हो जाती है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला हल्द्वानी में। यहां दो सिपाहियों पर एक महिला बैंककर्मी और एक बीएससी की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है।
सिपाही पर गंभीर आरोप (Stain On Khaki) लगाया है। महिला का कहना है कि वह गदरपुर में पंजाब एंड सिंध बैंक में तैनात है और ड्यूटी पूरी करने के बाद शाम को वह रुद्रपुर से अपने घर हल्द्वानी लौट रही थी। तब बेलबाबा के पास उसके पीछे सीट पर बैठा एक युवक उसके बगल पर आकर बैठ गया और पैरों से गलत हरकत कर छेड़छाड़ करने लगा।
इस हरकत पर महिला ने टोल फ्री नंबर 1090 पर कॉल किया और बस को ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी के पास रुकवा दिया। लेकिन बस रुकते ही आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। इस युवक की पहचान ललित चंद्र के रूप में हुई जो 46 वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में तैनात है। ललित चंद्र पर छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
ReplyForward
|