डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। राज्य को ड्रग फ्री बनाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को डोईवाला पुलिस की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज बुल्लावाला में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओ तथा उनके अभिभावकों को नशे के दुष्प्रभाव और हानियो की जानकारी देकर नशामुक्त राज्य की स्थापन के लिए पुलिस को सहयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया। इसके अलावा नशामुक्ति से सम्बन्धित पम्पलेट वितरित किए। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओ, अभिभावकों तथा अध्यापकों को नशा-मुक्ति के सम्बन्ध मे निर्गत शपथ दिलाई गई। वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिशुपाल राणा ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम कोतवाली क्षेत्रांतर्गत निरंतर रूप से जारी रहेगा।