देवाल सुनंदा स्वायत सहकारिता कार्यालय में निदेशक मंडल एक कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामोत्थान परियोजना के सहयोग से उघमिता विकास हेतु अल्ट्रापुअर (अति गरीब) दो लाभार्थियों एव व्यक्तिगत उघम के छः लाभार्थियों को ब्याज रहित ऋण के चैक वितरित किये गये। क्लस्टर अध्यक्षा सुशीला देवी ने कहा कलस्टर द्वारा ग्रामोत्थान परियोजना के सहयोग से समूह सदस्यों को आर्थिकी से जोड़ने के लिए बेहतर प्रयास किये जा रहे है। वर्तमान में महिला स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने से लेकर गरीब बेसहारा लोगों के लिए भी ग्रामोत्थान सहायता के हाथ बढ़ा रहा है। ग्रामोत्थान परियोजना के अंतर्गत क्लस्टर कार्मिको ने अलग-अलग गांवों से अभी तक 26 लाभार्थीयो को चयनित किए हैं। इन लाभार्थियों को बकरी पालन, गाय पालन, दुकान व सिलाई सेंटर , मौन पालन, खाद्य प्रसस्करण इकाई उद्योग आदि के लिए चयनित किया गया है। इसके साथ ही परियोजना की ओर से उघम संचालन में लाभार्थीओ को तकनीकी सहयोग एव प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। ग्रामोत्थान परियोजना से सहायक प्रसार कृषि एव पशुपालन राहुल कपकोटी ने बताया की यह ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ने की पहल है। ग्रामीणों को गांव में स्वरोजगार मिलने से पहाड़ से हो रहे पलायन पर कमी दिखेगी। इस अवसर पर क्लस्टर की कोषाध्यक्ष किरन, सचिव भवानी देवी, व्यापार प्रोत्साहक महिपाल सिंह, लेखाकार मयंक कुनियाल आदि उपस्थित रहे।