देहरादून। सितंबर में अच्छी खासी बारिश के बाद अक्टूबर महीने में एक बार फिर से मौसम बरसने को तैयार है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार नौ अक्टूबर तक लगातार खासकर पर्वतीय क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है।
मौसम विभाग ने 5 अक्टूबर से कुमाउं के विभिन्न क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। 6 को कुमाउं मंडल में कही-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है।
7 अक्टूबर को उत्तराखंड के कुमाउं मंडल और उससे लगे गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। इसी तरह 8 और 9 अक्टूबर को भी भारी बारिश हो सकती है। अक्टूबर माह में लगातार हो रही बारिश और उच्च क्षेत्रों में बर्फबारी से उत्तराखंड में समय से पहले ही ठंड आने की संभावना बन रही है।