कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। नजीबाबाद रोड़ निकट लालबत्ती चौक कोटद्वार के एक होटल में विकास अधिकारी (SBA) डी.पी. सिंह ने अपने संगठन की ” MY TEAM” के सभी अभिकर्ताओं की मीटिंग आयोजित की गई, जो गत पिछले लगभग ढाई दशक, 25 वर्षों से शाखा कोटद्वार में टीम अब्बल रही है। टीम में शुरू से ही 100 से अधिक अभिकर्ता रहे हैं। जिसमें उन्होंने अपनी टीम के टाॅपर अभिकर्ताओं को सम्मानित किया गया तथा उपस्थित सभी अभिकर्ताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में सभी अभिकर्ताओं ने मिलकर बहुत ही शानदार व्यवसाय (1066) पाॅलिसियां करके रिकॉर्ड प्रदर्शन किया था। इस उपलक्ष में एक शानदार लंच मीटिंग का आयोजन भी किया गया।
वित्त वर्ष 2025- 26 की पहली बैठक नजीबाबाद रोड़ स्थित एक होटल निकट लालबत्ती चौक में “MY TEAM” के समस्त अभिकर्ताओं की मीट आयोजित की गई। जिसमें भारतीय जीवन बीमा के शाखा प्रबंधक एन.एस. कुटियाल ने बैठक को सम्बोधित किया।
श्री कुटियाल ने मीटिंग में अभिकर्ताओं को एलआईसी ( LIC) की विभिन्न योजनाओं, नव व्यवसाय के विकास से सम्बंधित विशेष मोटिवेशनल बातें बताई।
मीटिंग में LIC शाखा प्रबन्धक एन.एस. कुटियाल एवं विकास अधिकारी डी.पी. सिंह द्वारा अभिकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
अपनी टीम के पिछले वित्त वर्ष के टाॅपर अभिकर्ताओं में श्रीमती मीना नेगी, उपेंद्र कुमार बिष्ट, सुलोचना देवी, संजय रावत, अमित कुमार को मोमेंटो “गिफ्ट” प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर उपस्थित अभिकर्ता संजय रावत, बी.एस. नेगी, प्रेम मोहन रावत, अंकिता रावत, भागेश्वरी देवी, सुनीता रावत, प्रेम मोहन रावत, उपेंद्र कुमार बिष्ट, धर्मपाल सिंह, मीना सेमवाल, जगत सिंह रावत, गोपित रावत, पूनम डबराल, किरन नेगी, राजवीर सिंह बिष्ट, प्रांजल थपलियाल, अंकिता रावत, अजय कश्यप को भी मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।