फोटो–बर्फबारी के वावजूद तहसील मुख्यालय पर मौजूद आंदोलकारी ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बर्फबारी व कडाके की ठंड के बावजूद हेलंग-मारवाडी वाईपास के विरोध मे क्रमिक धरना शुरू हुआ। पहले दिन करीब 23लोग धरने पर बैठे।
हेलंग-मारवाडी वाईपास को लेकर जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के वैनर तले शुरू हुए आंदोलन के दूसरे दिन क्रमिक धरना कार्यक्रम शुरू किया गया। भारी हिमपात व कडाके की ठंड के वावजूद लोग आंदोलन को लेकर एकत्रित हुए और प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पंहुचे। जहाॅ पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार क्रमिक धरना शुरू किया गया।
धरने के पहले दिन नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, उद्योग ब्यापार मंडल के संरक्षक माधव प्रसाद सेमवाल, ब्यापार संघ जोशीमठ के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष चंडी बहुगुणा, कांग्रेस नेता कमल रतूडी, भाजपा नेता भगवती प्रसाद नंबूरी,पूर्व सैनिक प्रदीप भटट, ब्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष श्रीराम डिमरी, सुभाष पंवार, संतोष पवंार, कमला सकलानी, रंजना शर्मा, सुरमा पंवार, कसुम सती, पालिकासभासद प्रदीप भटट सहित कुल 23लोग धरने पर बैठे।
प्रदर्शन के दूसरे दिन बदरीनाथ के धर्माधिकारी/देव पुजाई समिति जोशीमठ के अध्यक्ष आचार्य भुवन चंद्र उनियाल, नृंिसह मंदिर वार्ड के सभासद गौरव नंबूरी, सहित अनेक लोग शामिल हुए।
कडाके की ठंड व बर्फबारी के बीच आंदोलन मे शामिल लोगो के जोश को देखते हुए लग रहा है कि वाईपास की लडाई को अंजाम तक पंहुचाने का संकल्प ले लिया है।
उद्योग ब्यापार मंडल के संरक्षक माधव प्रसाद सेमवाल के अनुसार उच्च न्यायालय ने भी पूर्व मे स्पष्ट किया है कि वाईपास को लेकर जनभावनाओ का आदर सुनिश्चित किया जाय। इसके वावजूद यदि जबरन जोशीमठ के कट आफॅ कर वाईपास निर्माण किया जाता है तो सीमांतवासियों के पास अपने भविष्य को सुरक्षित रखेने के लिए आंदोलन के अलावा कोई दूसरा रास्ता नही है। हाॅलाकि उन्होने यह भी कहा कि वे इस मसले पर सर्वोच्च न्यायालय जाने से भी नही हिचकेगे।
बदरीनाथ के धर्माधिकारी आचार्य भुवन च्रद उनियाल का कहना है कि धार्मिक पंरपरानुसार भगवान नृंिसंह के दर्शनो के उपरांत ही भगवान बदरीविशाल के दर्शनो का पुण्य एवं फलदायी लाभ बताया गया है। और यह पंरपरा पैदल आवागमन के दौरान से लेकर अब तक निंरतर जारी हैं। यदि वाईपास निर्माण कर करोडो सनातन धर्मावलबिंयो की धार्मिक भावना के साथ कुठाराधात किया जाता है। तो यह उचित नही होगा।