
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
लोकजात यात्रा के अंतिम आवादी गांव वांण में यात्रा के अवसर पर पिछले वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वांण गांव का दबदबा रहा।

वांण गांव में खेले गए बालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच घाट के कनोल गांव एवं देवाल के वांण गांव के युवाओं के बीच खेला गया। जिसमें कड़े संघर्ष के बाद वांण की टीम विजेता घोषित हुई। बालिका वर्ग की प्रतियोगिता देवाल एवं वांण के बीच खेली गई, जिसमें वांण की टीम विजेता घोषित हुई। इसी तरह शिक्षण संस्थाओं के मध्य खेली गई प्रतियोगिता का फाइनल राइका वांण के इंटर मीडिएट एवं हाईस्कूल की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें इंटर की टीम विजेता घोषित हुई। इस मौके पर हाट कल्याणी जिला पंचायत सदस्य कृष्णा बिष्ट, वांण की ग्राम प्रधान पुष्पा देवी, लाटू देवता मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्णा सिंह बिष्ट, क्षेपंस रामेश्वरी देवी ने विजेता टीमों को पुरस्कार दिया।












