
कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। श्री वैश्य अग्रवाल महिला सभा के तत्वावधान में गैरेज रोड़ कोटद्वार स्थित एक वेडिंग पॉइंट में आयोजित करवा चौथ मेला समारोह पर शाम में एक खूबसूरत करवा चौथ सामुदायिक उत्सव जो केवल श्री वैश्य अग्रवाल सभा की महिलाओं के लिए आयोजित किया गया। सर्वप्रथम श्री वैश्य अग्रवाल महिला सभा की अध्यक्ष रेनू अग्रवाल द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर रेनू अग्रवाल ने समाज की सभी महिलाओं को करवा चौथ की हार्दिक बधाइयां प्रेषित करते हुए समाज की एकता को बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी का भी यही उद्देश्य था कि हमारा समाज सदैव एक जुट रहे। उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी श्री वैश्य अग्रवाल महिला सभा के द्वारा समाज की महिलाओं के लिए इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके लिए उन्होंने समाज की सभी महिलाओं से सहयोग की अपेक्षा की। आयोजित कार्यक्रम में निःशुल्क प्रवेश, समूह खेल, तंबोला, नृत्य, श्रीमती करवा चौथ प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समूह खेल में नृत्य के साथ-साथ सभी महिलाओं ने खेल का भी पूरा मनोरंजन किया। सोलह श्रृंगार नृत्य को कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने खूब सराहा। मैसेज करवा चौथ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रेखा मित्तल, द्वितीय स्थान पर नेहा अग्रवाल और तृतीय स्थान पर कनिका जैन रही। इस प्रकार मैसेज करवा चौथ का ताज रेखा मित्तल के सिर सजा। कार्यक्रम का संचालन बीना मित्तल एवं डॉ० रिचा जैन ने किया।
इस अवसर पर पूर्ति अग्रवाल, ज्योति गुप्ता, कनिका अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, हेमा अग्रवाल, प्रीति गुप्ता, संगीता अग्रवाल, पूनम गर्ग, मधु गुप्ता, कनिका जैन, मीनू अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, डॉ0 प्रियंका अग्रवाल आदि मौजूद रही।












