गैरसैंण। चुनाव वहिष्कार का मन बना चुके पुनगांव विसौणा और स्यूंणी मल्ली के अधिकांश मतदाताओं ने 11 अप्रैल को मतदान करने का मन बना लिया है। इस आशय की जानकारी देते हुए क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि उन्होंने सोमवार को स्यूंणी मल्ली और मंगल को पुनगांव विसौंणा गांव जाकर ग्रामीणों को उनकी मांगों के बारे में बिस्तार से वार्ता की और लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व को समझाते हुए चुनाव आचार संहिता के हटने के बाद विधिवत विकास कार्य सम्पादन की बात कही जिससे लोगों ने निश्पक्ष रूप से मतदान करने पर हामी भरी है।
बताते चलें कि तहसील गैरसैंण के दूरस्त गांव स्यूणी मली द्वारा अपने गांव के लिए आगर चटी से गांव तक लगभग 6 कि मी मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर दिनांक सात जनवरी 2019 को सडक एवं विकास संघर्ष समिति के बैनर तले समिति
अध्यक्ष जमन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा तहसील गैरसैंण में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसील प्रशासन को दिया था जिसमें आठ जनवरी से ग्रामीणों द्वारा कई वर्षों से उक्त मांग की अनदेखी किये जाने के विरोध में स्वंय श्रमदान कर सडक निर्माण शूरू कर चुनाव वहिष्कार की चेतावनी दी गई थी ।एक माह लगातार श्रमदान करने के बाद वन भूमि के प्रारम्भ हो जाने से ग्रामीणों ने स्वतः कार्य रोक दिया था।
उधर पुनागांव के ग्रामीणों ने सडक के डामरीकरण और प्राथमिक विद्यालय के उच्चीकरण की मांग को ले कर चुनाव वहिष्कार पर अडे हुए थे जिस पर मंगलवार को पुनगांव की प्रधान निर्मला देवी रेवत सिंह आनंद सिंह, बिशौणा की प्रधान गीता देवी, रधुबीर सिंह, विनोद नेगी, ताजवर सिंह, केदार दत, पुष्कर सिंह, पूरन सिंह की मौजूदगी में वार्ता कर मतदान करने पर सहमति
बन पायी है। सोमवार को स्यूंणी मल्ली वार्ता के दौरान जग मोहन कठैत, डा अवतार नेगी, धनन्जय रावत, ग्राम प्रधान लीला देवी, जसवंत सिंह, पूर्व सैनिक जवाहर सिंह, ध्यान सिंह आदि लगभग 150 ग्रामीण मौजूद थे।