कमल बिष्ट/ उत्तराखंड समाचार।
पौड़ी। खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के सौजन्य एवं जिला प्रशासन पौड़ी के मार्ग दर्शन में जिला खेल कार्यालय पौड़ी के तत्वावधान में ओपन बालकों की राज्य स्तरीय वालीवाल प्रतियोगिता का अयोजन दिनांक 22 नवम्बर 2022 से 24 नवम्बर 2022 तक कण्डोलिया मैदान पौड़ी में किया जा रहा है, प्रतियोगिता का पहला मैच टिहरी एवं चमोली के मध्य खेला गया। जिसमे टिहरी ने चमोली को 2-1 के सेट स्कोर से मैच अपने नाम किया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून एवं उत्तरकाशी के मध्य खेला गया, जिसमें देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम ने 2-0 से जीत हासिल की है।
प्रतियोगिता का तीसरा मैच अल्मोड़ा एवं देहरादून के मध्य खेला गया, जिसमें अल्मोड़ा ने 2-1 से मैच में जीत हासिल की। प्रतियोगिता का चौथा मैच टिहरी एवं बागेश्वर के मध्य खेल गया, जिसमें टिहरी ने 2-0 से जीत हासिल की। समाचार लिखे जाने तक प्रतियोगिता का पांचवा मैच उधम सिंह नगर एवं पौड़ी के मध्य खेला जा रहा है।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राजकुमार पौरी मा० विधायक पौड़ी के द्वारा किया गया एवं राज्य के सभी जनपदों से आये खिलाडियों से परिचय प्राप्त सभी खिलाडियों को जीत की शुभकामनायें देने के पश्चात् प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर जसपाल सिंह नेगी अध्यक्ष जिला खेल संघ पौड़ी, प्रदीप कुमार कौशल, प्रशिक्षक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून, केशर सिंह असवाल, श्रीमती बबीता रावत, संदीप डुकलान, महेश्वर नेगी, श्रीमती शिवा चौधरी श्रीमती रेशमा रावत जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा समस्त उपस्थित, मुख्य अतिथि उपथिति अतिथियों एवं समस्त खिलाड़ियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
ReplyForward
|