ज्योतिर्मठ, 20जुलाई।
मतदान की तारीख नजदीक आते ही प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है, सीमांत ब्लॉक ज्योतिर्मठ मे जिला पंचायत की दो सीटों के लिए भाजपा व कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी घर घर दस्तक दे रहे हैं।
रविवार को उर्गम वॉर्ड जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी बबीता पंवार ने अपने जनसंपर्क अभियान को और तेज करते हुए उर्गम वॉर्ड के कई गांवों में घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की और समर्थन मांगा।
बबीता पंवार ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें सेवा का अवसर मिलता है तो वे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और स्वरोजगार, तीर्थाटन को प्राथमिकता देते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेंगी।
बबीता पंवार ने जनता से अपील करते हुए कहा, “यह चुनाव बदलाव का अवसर है। आपका एक वोट इस क्षेत्र की तस्वीर बदल सकता है। कृपया अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और मुझे सेवा का अवसर दें।”
दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी लवली चौहान के अलावा स्वतंत्र प्रत्याशी रमा राणा, मिंकल, प्रियंका फर्शवान, व प्रियंका परमार के समर्थकों ने चुनाव प्रचार मे पूरी ताकत झोंक रखी है। रविवार को प्रियंका परमार के समर्थन मे त्रिभुवन चौहान व अंकोला पुरोहित आदि ने भी उर्गम घाटी मे प्रचार किया।