फोटेा–विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र देते मुख्य चुनाव अधिकारी माधव प्रसाद सेमवाल।
प्रकाश कपरूवाण
जेाशीमठ। व्यापार संघ जोशीमठ के लिए नैन सिंह भंडारी एक बार फिर अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
सीमांत नगर जोशीमठ में हुए व्यापार संघ के चुनावों में नैन सिंह भंडारी-अध्यक्ष, जेपी भटट-महामंत्री तथा कन्हैया लाल साह कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए।
निर्वाचित अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी को 220मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्विधंी रमेश डिमरी को 148, इसी प्रकार महामंत्री पद पर जेपी भटट को 170 तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंधी धनपाल राणा को 147मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद के लिए कन्हैयाल लाल साह दोबार चुने गए। इन्है कुल 300मत मिले जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंधी प्रदीप नवानी को 119मत मिले।
जोशीमठ ब्यापार संघ को चुनाव की लंबी प्रक्रिया के बाद शुक्रवार को सुबह आठ बजे से सायं साढे तीन बजे तक मतदान हुआ। और उसके बाद मतपत्रों की गिनती। मतपत्रों की गिनती के बाद चुनाव संचालन समिति के सभी सदस्यो के हस्ताक्षर कराए गए। और मुख्य चुनाव अधिकारी माधव प्रसाद सेमवाल ने निर्वाचित प्रतिनिधियों की घोषणा की।
चुनाव परिणामो की घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशियों ने मुख्य बाजार मे बाजे-गाजो के साथ जुलूस निकालकर तथा आतिश बाजी कर खुशी मनाई।
मतदान के दौरान शांति ब्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से भी भरपूर सहयोग किया।
मुख्य चुनाव अधिकारी/ ब्यापार संघ के संरक्षक माधव प्रसाद सेमवाल ने पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान सहयोग के लिए चुनाव संचालन समिति तथा पुलिस प्रशासन का आभार जताया है। उन्होने विजयी प्रत्याशियो से ब्यापार संघ को मजबूत बनाने व छूटे हुए कार्यो को पूरा करने की अपेक्षा की।