रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
मौसम विभाग पूर्वानुमान के अनुसार आगामी यानि कल 17 सितम्बर 2022 को उत्तराखण्ड राज्य के अधिकांश जिलों में भारी से भारी बारिश होने के कारण रेड अलर्ट घोषित किया गया है।
मौसम सम्बन्धी रेड अलर्ट को देखते हुए श्री केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत सोनप्रयाग से श्री केदारनाथ की ओर जाने वाली पैदल यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है।साथ ही श्री केदारनाथ धाम सहित बीच के पड़ावों पर धाम के दर्शन कर चुके यात्रियों को नीचे सोनप्रयाग भेजा जा रहा है।
वहीं रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन एंव पुलिस द्वारा श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से अपील है कि जो भी यात्री सोनप्रयाग से नीचे जहां पर हैं, फिलहाल उसी क्षेत्र में होटलों में जाकर विश्राम कर लें।
कल 17 सितम्बर 2022 को मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए श्री केदारनाथ धाम यात्रा को पुनः प्रारम्भ किये जाने पर विचार किया जायेगा। इस सम्बन्ध में सूचना पुनः प्रसारित की जायेगी।











