कमल बिष्ट।
कोटद्वार। विधानसभा कोटद्वार में बीजेपी की दूसरी जीत ने 2022 चुनावी चुनावी दंगल में जीतने पर राजनीतिक विश्लेषकों में हलचल पहुंचा दी है। जिससे गढ़वाल मंडल की चर्चित सीट कोटद्वार में जनता ने कई सालों से कोटद्वार विधानसभा में राजनीतिक दबदबा कायम रखने वाले पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के बजाय, भाजपा प्रत्याशी रितु खंडूरी भूषण को अपना आशीर्वाद देकर चुनावी दंगल में जीत दिलाई।
कोटद्वार विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी रितु खंडूरी की जीत की खुशी में आपस में गुलाल लगाकर मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया। कोटद्वार आगमन पर जन समूह व कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए रितु खंडूरी भूषण का फूल मालाओं से स्वागत कर शुभकामनाएं दी । पौड़ी गढ़वाल की 6 सीटों पर चुनाव जितने से खुशी की लहर दौड़ पड़ीए सभी कार्यकर्ताओं ने एकसाथ मिलकर जीत का जश्न मनाया। जैसे बीजेपी प्रतियाशी ऋतु खंडूरी भूषण विजयी घोषित होने की खबर मिलते ही सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय झंडाचौक पर एकत्रित होकर आतिशबाजी करते हुए आपस में मिठाई बांटकर खुशी व्यक्त की।
उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि हमारी सरकार इस बार और उत्साह के साथ विकास करेगी। डबल इंजन की सरकार के प्रचंड बहुमत से जीतकर विपक्षियों को आश्चर्य में डाल दिया। वहीं भाजपा प्रत्याशी रितु खंडूरी भूषण के कोटद्वार आगमन के मौके पर अनिल बहुगुणा, कुलदीप अग्रवाल, भुवनेश खर्कवाल, वरिष्ट पत्रकार नागेन्द्र उनियाल, उमेश त्रिपाठी, कंचन ठाकुर, शारदा गुप्ता, शशि नैनवाल, आशा कोठारी, शशिबाला केष्टवाल, पूनम थपलियाल, पूनम खंतवाल, नीरूबाला खंतवाल, हिमानी बलूनी, बीना रावत, रानी नेगी, अनीता आर्य, आशा बलूनी, आशा ध्यानी, नीना बेंजवाल, संगीता सुन्द्ररियाल, रितु कुलासरी, सुनीता कोटनाला, पूनम तिवारी, राकेश मित्तल सुनील गोयल, पंकज भाटिया, उर्वशी अग्रवाल, प्रेम प्रजापति, बृजपाल, राजीव प्रजापति, राहुल, अमित, आबिद, दीपक, रवि, वसीम, प्रवेश, नीरज, सुमित आदि जनसमूह शुभकामनाएं देने के लिए उमड़ पड़ा।