नए साल और 31 दिसम्बर को किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर देहरादून मसूरी जैसे इलाकों के रूट डाइवर्ट किये गये हैं, नववर्ष 2019 के स्वागत का जश्न बेफिक्र होकर मनाइए, मगर मौज-मस्ती इस हद तक ही हो कि उसे पुलिस हुड़दंग न मान ले। नहीं तो नया साल जेल में मन सकता है। हंगामा करने वालों, नशेडिय़ों व असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने फुलप्रूफ प्लान तैयार किया है। आज से ही प्रभावी हो गया है।
हरिद्वार, ऋषिकेश से मसूरी जाने के लिए मिंयावाला चौक, चार नंबर चक्की, लाडपुर, सहस्रधारा क्रासिंग, आइटी पार्क, काठ बंगला पुल, साईं मंदिर, ओल्ड राजपुर रोड, कुठाल गेट, मसूरी।
मसूरी से हरिद्वार, ऋषिकेश से आने के लिए कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड, साईं मंदिर, काठ बंगला पुल, आइटी पार्क, सहस्त्रधारा क्रासिंग, लाडपुर, पुलिया नंबर 6, जोगीवाला।
– दिल्ली, हरियाणा व रुड़की से आइएसबीटी, विकासनगर, की ओर से मसूरी जाने व आने वाला यातायात बल्लूपुर चौक, कैंट, पोस्ट आफिस तिराहा, सीएसडी तिराहा, सर्किट हाऊस तिराहा, अनारवाला, जोहड़ी गांव, कुठाल गेट, मसूरी रूट से चलेगा।
सोमवार सुबह से भारी वाहनों व टूरिस्ट बसों के मसूरी जाने पर रोक लगा दिया गया है। सुबह किंग्रेग से टैक्सी स्टैंड, लाइब्रेरी चौक, व कैम्पटी स्टैंड पर दबाव होने की दशा में देहरादून की ओर से आने वाले यातायात को गच्जीबैंड से हाथीपांव, हरनाम सिंह रोड होते हुए जीरो प्वाइंट की ओर डायवर्ट किया गया है।
कंपनी बाग रोड पर दबाव की स्थिति में यातायात लाइब्रेरी रोड से स्प्रिंग रोड बेवरली कान्वेंट स्कूल की ओर भेजा जा रहा है। झील पर यातायात दबाव की स्थिति में मसूरी से देहरादून की ओर जाने वाला यातायात जेपी मोड़ से बार्लोगंज, झड़ीपानी होते हुए देहरादून को डायवर्ट किया गया है।
चंबा, धनोल्टी रोड से आने वाले वाहनों को बाटाघाट चौकी से मसूरी की ओर नही भेजें जाएंगे, बल्कि बाटाघाट से बाईपास रोड, जेपी बैंड होते हुए मसूरी को डायवर्ट किए गए। माल रोड नो पार्किंग जोन बनाया गया है। शाम चार बजे से लाइब्रेरी चौक, पिक्चर पैलेस, से वाहनों के लिए माल रोड को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।