*डोईवाला : अध्यक्ष पद पर आठ, सभासद पद पर 102 नामांकन*
डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस, आप समेत कुल आठ दावेदारों ने नगर पालिका डोईवाला के अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र जमा किए। इसके साथ ही नगर के 20 वार्डो के लिए कुल 102 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किये।
सोमवार को अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचे और एसडीएम कोर्ट में पर्चे दाखिल किए। सभासद पद के उम्मीदवार भी अपने प्रस्तावक व साथियों के साथ नामांकन पत्र जमा कराने पहुंचे। नगर के 20 वार्डो के लिए कुल 98 नामांकन पत्र जमा हुए।
सोमवार को सुबह दस बजे से लेकर अंतिम नामांकन पत्र रात आठ बजे तक नामांकन कक्ष में पत्र जमा हुए। वार्ड संख्या एक से 10 तक के लिए तहसीलदार कोर्ट और वार्ड 11 से 20 वार्ड तक नायब तहसीलदार कोर्ट में नगर के 20 वार्डो के लिए 98 नामांकन जमा हुए। सभासद पद के नामांकन पत्र बिक्री कक्ष में रिटर्निंग अफसर ने बताया कि वार्ड संख्या 1-10 तक के लिए 38 नामांकन पत्र जमा हुए और वार्ड 11 से 20 के लिए 60 नामांकन पत्र जमा हुए।
सुबह से लेकर देर शाम तक तहसील परिसर और उसके आसपास प्रत्याशियों व उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। तहसील के बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात था।
कांग्रेस से सागर मनवाल, निर्दलीय प्रत्याशी थॉमस मैसी, निर्दलीय मोहन सिंह चौहान, बीजेपी से नरेंद्र सिंह नेगी, निर्दलीय संजीव सैनी, आप से यामिनी, निर्दलीय राजवीर सिंह व निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद अकरम ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये।
एसडीएम अपर्णा ढोंडियाल ने बताया की नामांकन प्रक्रिया के चौथे और अंतिम दिन अध्यक्ष पद का कोई नामांकन पत्र नहीं बिका। हालांकि, आठ लोगों ने नामांकन पत्र जमा किए किया है। बताया कि रविवार तक कुल 12 लोगों ने अध्यक्ष पद के लिए पर्चे खरीदे थे। जिसमें से 08 ही जमा करवाने पहुंचे। इसके साथ ही नगर के बीस वार्ड सदस्यों के लिए कुल 102 नामांकन पत्र जमा हुए हैं। अब 31 दिसंबर और एक जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उसके बाद दो जनवरी को सुबह 10 से शाम चार बजे तक नाम वापसी की तिथि रखी गई है।