*डोईवाला : शुगर मिल ने चार करोड़ 48 लाख का किया भुगतान*
डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला शुगर कम्पनी लिमिटेड द्वारा विभिन्न समितियों के माध्यम से पेराई सत्र 2024-25 के लिए 25 से 29 नवंबर तक किसानों से मिल में आपूर्ति किये गये गन्ने के भुगतान के लिए सोमवार को द्वितीय किश्त जारी की गई।
जिसकेअन्तर्गत डोईवाला शुगर मिल द्वारा सहकारी गन्ना विकास, समिति डोईवाला को रू 143.92 लाख, देहरादून समिति को रू 66.16 लाख, ज्वालापुर समिति को रू 70.72 लाख, रुड़की समिति को रू 153.45 लाख, दि पाँवटा वैली शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा को रू 06.02 लाख एवं दि शाकुम्बरी शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा को रू 02.31 लाख, लक्सर समिति को रू 06.06 लाख, कुल रू 448.64 लाख के चैक गन्ना मूल्य भुगतान के लिए जारी किये गये। जिससे कई हजार कृषक लाभान्वित होंगे।
अधिशासी निदेशक डीपी सिंह ने बताया कि भिन्न भिन्न गन्ना समितियों के माध्यम से पेराई सत्र 2024-25 में 29 नवंबर तक आपूर्ति किये गये गन्ने का अब तक कुल रू0 646.25 लाख का भुगतान समितियों को किया जा चुका है। जिसमें अब तक सहकारी गन्ना विकास, समिति डोईवाला को कुल रू0 180.86 लाख, देहरादून समिति को कुल रू 91. 72 लाख, ज्वालापुर समिति को कुल रू 124.81 लाख, रुड़की समिति को कुल रू 225.00 लाख, दि पाँवटा वैली शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा को कुल रू 11.50 लाख एवं दि शाकुम्बरी शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा को कुल रू 03.98 लाख, लक्सर समिति को कुल रू 08.38 लाख धनराशि का भुगतान किया गया है।
उन्होंने किसानों, व्यापारियों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों को नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनायें प्रदान करते हुए कृषकगणों से मिल में साफ-सुथरा ताजा, जड़ एवं अगोला रहित गन्ना आपूर्ति करने का अनुरोध किया है। सहकारी गन्ना विकास समितियों के किसानों द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान की किश्त जारी होने पर हर्ष व्यक्त कर अधिशासी निदेशक का आभार व्यक्त किया।