जोशीमठ चमोली नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ एवं जय नंदा देवी स्वरोजगार शिक्षण संस्थान की संयुक्त तत्वधान में पक्षी पहचान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में जोशीमठ क्षेत्र में पक्षियों की पहचान एवं उनकी दिनचर्या के साथ बर्ड वाचिंग को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जानेमाने प्रकृति आधारित फोटोग्राफर दर्शन नेगी ने युवाओं को वर्ल्ड वाचिंग एवं फोटोग्राफी के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा कि प्रकृति को समझे बिना यह कार्य नहीं हो सकता हमें प्रकृति को जानना आवश्यक होगा आज के समय में बेसिक आधार पर हमें समझना पड़ेगा प्रकृति पर किस तरह का प्रभाव पड़ रहा है और पशु पक्षी के जानवर की हमें पहचान करनी होगी उन्होंने कहा कि जब भूकंप आता है उससे पूर्व पक्षियों आवाज करना शुरू करती है याद जब बर्फबारी पहाड़ों में होने लगती है 1 दिन पूर्व ही पक्षियों नीचे की घाटीयो में आ जाती है । मुख्य प्रशिक्षक यशपाल सिंह नेगी ने कहा कि युवाओं को एक पेशेवर के रूप में वर्ल्ड वाचिंग चुनना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने विश्व के लोगों को पहाड़ की चिड़िया के बारे में लोगों को जानकारी देते रहे मैं 20 वर्षों से इस कार्य को करता हूं।
उन्होंने ने कहां की जोशीमठ बर्ड वाचिंग की काफी संभावनाएं हैं। गौरव नेगी रेंज अधिकारी जोशीमठ ने कहा कि हम लोग प्रयास करें पक्षी को जाने इसका विषय बहुत बड़ा है हम लोग सूत्र के रूप में इस प्रशिक्षण को आगे बढ़ा रहे हैं उन्होंने कहा कि बहुत सारे युवा अलग-अलग में काम कर रहे हैं यदि वे लोग इसको व्यवसाय के रूप में करे तो काफी लाभ मिल सकता है यहां पर तीर्थाटन पर्यटन की गतिविधियां संचालित होती रहती है इसके साथ वर्ल्ड वाचिंग लोग जोड़ कर काम करें तो स्वरोजगार की ओर बढ़ सकते हैं उन्होंने कहा कि लगातार पारिस्थितिकीय आधारित पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है इसमें बर्ड वाचिंगअहम भूमिका हो सकती है।
इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता जनदेश सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी ने कहा कि प्रकृति आधारित पर्यटन का काफी लाभ लोगों को मिलता है और प्रकृति संरक्षण के प्रति लोगों की सोच विकसित हुए बिना प्रकृति को समझे हुए प्रकृति आधारित स्वरोजगार नहीं कर सकता है। हमें ट्रैक रूट एवं बर्ड वाचिंग फिशिंग मौन पालन, गतिविधियां बढ़ सकती है होमस्टे को बढ़ाने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में सुकी के पुष्कर सिंह, राजीव भल्ला गांव के रविंद्र सिंह, तोलमा के राहुल बुटोला पुष्कर सिंह मोरना, हरजीत थैग देवेंद्र सिंह, कपील सिंह , रितिक, भगत तड़ियाल, सत्येंद्र बर्तवाल, विजय बुटोला उमेश राणा लाता, सुभाष रावत हर्षवर्धन सतीश विनोद प्रकाश पंवार भागवत चौहान राहुल परवीन राजेंद्र सिंह कलावती शाह, ममता सती रघुवीर चौहान देवेंद्र सिंह रावत आदि लोग उपस्थित थे यह कार्यक्रम आगामी 4 दिन तक चलेगा।