रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के तल्लानागपुर क्षेत्र के कोठगी-मदोला के बीच आज 10/09/2022 समय लगभग 5.19 बजे शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक ट्रक सड़क से नीचे गिर गया। हादसे में चालक एवं एक अन्य की मौत हो गईं, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
सूचना मिलते ही मदोला व कोठगी के स्थानीय लोगों द्वारा मौके पर दुर्घनाग्रस्त ट्रक के अन्दर फँसे लोगों को निकालने की कोशिश की गई।
वहीं जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक सड़क से 50 मीटर नीचे गिरा, सूचना मिलते ही जिला आपदा टीम मास्टर ट्रेनर वह डीडीआरएफ टीम मुख्यालय से घटना स्थल पर पहुँची। ट्रक में बेठे ब्यक्तियों का रेस्क्यू किया गया।
घटना का विवरण
वाहन नम्बर यूके 12 सीए 1009
घायल व्यक्ति हल्की चोट नाम .मनीष बहादुर शाही
निवासी.गुमानी ऋषिकेश
उम्र .26 वर्ष
मृतक व्यक्ति
1.अनिल कुमार पुत्र शिवलाल 29 वर्ष निवासी ग्राम भगत्याना श्रीनगर।
2.अज्ञात व्यक्ति
उम्र लगभग 26 वर्ष
यह अज्ञात व्यक्ति श्रीनगर से वाहन में बैठा था। सभी व्यक्तियों का टीम द्वारा रेस्क्यू कर क्षेत्र के पटवारी के पास सुपुर्द किया गया है।