जोशीमठ, 05अगस्त: बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने देहरादून कार्यालय को समिति के मुख्यालय जोशीमठ मे शिफ्ट करने का निर्णय लिया है, समिति का यह महत्वपूर्ण निर्णय स्वागत योग्य है।
दरसअल राज्य गठन के बाद बनी पहली कमेटी ने बीकेटीसी का कार्यालय देहरादून मे शिफ्ट करने की शुरुआत कर दी थी,तब भी स्थानीय स्तर पर इसका विरोध हुआ था,लेकिन तर्क दिया गया कि केवल अध्यक्ष का कार्यालय ही रहेगा,मुख्यालय जोशीमठ ही रहेगा।
बाद के वर्षो मे मुख्यालय से संबंधित कार्य भी देहरादून से ही होने लगे।
अब बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय की अध्यक्षता मे हुई बोर्ड बैठक मे समिति के देहरादून कार्यालय को जोशीमठ शिफ्ट करने के साथ ही ऋषिकेश स्थित प्रचार कार्यालय को भी बन्द करने का निर्णय लिया गया है।
स्थानीय देव पुजाई समिति जोशीमठ ने बद्री केदार मंदिर समिति के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि समिति का मुख्यालय मंदिर समिति एक्ट बनने से पूर्व से ही जोशीमठ ही रहा है,लेकिन न जाने किन कारणों से कार्यालय को देहरादून से संचालित किया जाने लगा।
देवपुजाई समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूरी ने देहरादून कार्यालय को मुख्यालय जोशीमठ शिफ्ट करने के निर्णय का स्वागत करते हुए समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय व सभी पदाधिकारियों का आभार ब्यक्त किया है।