डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। शहीद दुर्गमल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में अनुसूचित जाति कोचिंग केंद्र में बाह्य विशेषज्ञ अवनीश मलासी द्वारा वैदिक गणित की ट्रिक्स छात्र छात्राओं को बताई। विद्यार्थियों द्वारा उत्साह के साथ इसको सीखा गया। समन्वयक डॉ राखी पंचोला ने बताया कि महाविद्यालय में यह कोचिंग कक्षाएँ दिसंबर माह से निःशुल्क रूप से संचालित हैं। यह सप्ताह में पाँच दिन ऑनलाइन और शनिवार को महाविद्यालय में आयोजित होती हैं। महाविद्यालय प्राचार्य डीसी नैनवाल ने विद्यार्थियों को कोचिंग कक्षाओं का लाभ लेने को कहा और सरकार द्वारा महाविद्यालय में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं की पुस्तकों का पुस्तकालय उपलब्ध है। जहाँ से विद्यार्थी पुस्तक ले कर अपनी तैयारी कर सकते है। कार्यक्रम में अर्पित, प्रिया, दिशान्त, प्रीति, उज्ज्वल, प्रेमजीत, मनजीत आदि थे।