डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। आज़ाद ग्रुप ने बीए, बीकॉम तथा बीएससी कि काउंसलिंग तिथि बढ़ाने को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन दिया। शुक्रवार को शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज़ाद ग्रुप ने प्राचार्य को ज्ञापन देके काउन्सिलिंग कि अंतिम तिथि 20 जुलाई तक की मांग की। छात्र नेता विपिन पंवार ने बताया की 13 जुलाई को अतिवृष्टि के चलते सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया था तथा 17 जुलाई को राज्य में हरेला पूर्व का अवकाश है जिस कारण सभी विद्यालय बंद है और महाविद्यालय कि मेरिट लिस्ट में बहुत सारे विद्यार्थी है जिन के पास अभी टीसी व सीसी नही है और यह विद्यार्थी अपना विद्यालय बंद होने के कारण सर्टिफिकेट लेने व असमर्थ है। मांग करते हुए काउंसलिंग तिथि 20 जुलाई तक हो। ज्ञापन देने वालो में महक रावत, आशीष, अभय कंडवाल, तुषार शाह, अनामिका, साहिबा आदि थे।