अल्मोड़ा। 03 अक्टूबर 2022 को पीड़िता ने राजस्व क्षेत्र गोविन्दपुर तारामण्डल अल्मोडा में भादवि, आईटीएक्ट व पोक्सो अधिनियम बनाम एबी प्रेमनाथ के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया। मामला गम्भीर प्रवृत्ति का होने के कारण दिनांक 04 अक्टूबर 2022 की सायं को विवेचना राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित हुई।
प्रदीप राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक रानीखेत को विवेचनाधिकारी नियुक्त करते हुए, सीओ रानीखेत व विवेचनाधिकारी प्रभारी निरीक्षक रानीखेत को आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के हेतु निर्देशित किया गया।
श्री तिलक राम वर्मा सीओ रानीखेत के नेतृत्व में विवेचनाधिकारी प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन कोतवाली रानीखेत द्वारा टीम गठित कर दिनांक 4 अक्टूबर 2022 की रात्रि पंजीकृत अभियोग में तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए विवेचना ग्रहण करने के 4 घंटे के भीतर ही पोक्सो एक्ट के आरोपी एबी प्रेमनाथ को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गई।
गौरतलब है कि एबी प्रेमनाथ दिल्ली में वरिष्ठ प्रशासनिक के पद पर कार्यरत है। इनकी पत्नी अल्मोड़ा जिले में प्लीजेंट वैली फाउंडेशन नाम से एनजीओ चलाती हैं। दोनों पति-पत्नी पर जमीन कब्जाने और इनके खिलाफ आवाज उठाने वालों के खिलाफ फर्जी तरीके से कागजातों का प्रयोग कर उत्पीड़न का आरोप है। यहां तक कि इन दोनो ंपति पत्नी ने कूट रचना कर एक न्यायाधीश के खिलाफ कार्यवाही करवा दी। बाद में जांच में सारी बात सामने आ गई। गिरफ्तारी से बचने के लिए इन्होंने कोर्ट से अग्रिम जमानत लेकर रखी हुई है। कहा जाता है कि कोई अपराधी कितना ही शातिर क्यों न हो कोई न कोई प्रमाण छोड़कर जरूर जाता है। अब नाबालिग का यौन उत्पीडन करने के आरोप में इनकी गिरफ्तारी हुई है। क्या सरकार हाकम सिंह रावत की तरह इनकी अवैध जमीनों और निर्माणों को भी ढहाएगी?