रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 11 केशवपुरी के आंगनबाड़ी केंद्र में किया महालक्ष्मी किट का वितरण।
बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता सीमा व सभासद प्रतिनिधि भारत भूषण पेले द्वारा लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट प्रदान की गई। इस दौरान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में सुपरवाइजर विनीता पुरवाल, सीमा, सविता, ललिता, नाजमा, तारा, काजल आदि कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व महिलाएं उपस्थित रही।