सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने आज कोटेश्वर स्थित ई.वी.एम./वी.वी.पैड का निरीक्षण किया। इस दौरान स्ट्रांग रूम में सभी मशीनें सही व सुरक्षित स्थानों पर उपलब्ध पायी गयी। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शनिवार अपराह्न एक बजे उक्त ई.वी.एम./वी.वी.पैड स्ट्रांग रूम पहुंचे जिलाधिकारी के त्रैमासिक निरीक्षण के दौरान दरवाजे के ताले सील्ड बंद पाए गए। संतरी तथा कास्टेबल उपस्थित पाये गये। जांच के दौरान सभी उपकरण सही स्थानों पर पाए गए। इसके बाद जिलाधिकारी की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को पुनः सील्ड कर संतरी से चैक करवाया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, तहसीलदार रुद्रप्रयाग शालिनी मौर्य, जिला निर्वाचन अधिकारी एस.पी.डोभाल आदि उपस्थित रहे।