फोटो- तपोवन मे वृक्षारोपण करते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। एनडीआरएफ व सीआईएसएफ ने किया वृक्षारोपण।
वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत एनडीआरएफ एंव सीआईएसएफ ने एनटीपीसी के वैराज साइट के समीप व कैप साइट मंे वृहद वृक्षारोपण किया। इस दौरान माल्टा, चूली, खुर्मानी, मोरपंखी व नींबू आदि अनेक प्रजातियों के पौधांे का रोपण किया गया।
गौरतलब है कि वीती 7फरवरी की रैणी व तपोवन आपदा के बाद से एनडीआरएफ अभी भी यहाॅ तैनात हैं और रोज वैराज साइट तपोवन व रैणी पावर हाउस साइट पर मुस्तैद है। इस दौरान प्रदेश मे एक जुलाई से वन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है,। इसी क्रम मे एनटीपीसी प्रोजेक्ट की सुरक्षा मे लगी सीआईएसएफ के साथ मिलकर एनडीआरएफ ने वृक्षारोपण किया। इस दौरान एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार सहित अनेक जवान मौजूद रहे।