डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। कान्हरवाला, भानियावाला निवासी यशपाल सिंह राठौर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 31 मई को उनका पुत्र प्रिंयाशु राठौर (17) घर के बाहर ग्राउंड में खेल रहा था की तभी पड़ोसी नीलम पत्नी हरीश रावत निवाली कान्हरवाला का पालतू कुत्ता अचानक बेटे पर झपटा और उसको काटकर घायल कर दिया। इस घटना से आसपास भय का महौल बना हुआ है। तहरीर में उन्होंने बताया कि नीलम रावत ने अपने कुत्ते को लापरवाही से खुला छोड़ा हुआ था जिस कारण हादसा हुआ है। यशपाल सिंह ने बताया जब नीलम रावत से वार्ता करने गए तो उनके द्वारा गाली गलौच और धमकी दी गई। कोतवाली पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर पशु स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।