रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। नगर पालिका परिषद ने किया डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कार्य का शुभारंभ। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने दिखाई वाहनों को हरी झंडी।
बुधवार को नगर पालिका के प्रांगण से किया कूड़ा कलेक्शन वाहनों को रवाना। गौरतलब है कि बीते 7 नवंबर को हुई पालिका की बोर्ड बैठक में यहां निर्णय लिया गया था की नगर पालिका द्वारा स्वयं पालिका क्षेत्र में कूड़ा कलैक्शन का कार्य किया जायेगा।
जिसके लिए नगर पालिका की ओर से 10 नए वाहनों को कूड़ा कलैक्शन के लिए लगाया गया। जिसका लोकार्पण कैबिनेट मंत्री अग्रवाल व पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने संयुक्त रूप से किया।
नए वाहनों की विशेषता बताते हुए नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने कहा कि इन वाहनों में जैविक, अजैविक एवं अन्य घरेलु कूड़ा को अलग-अलग रखे जाने की व्यवस्था है। कहा कि जनता से सीधा संवाद किया जा सके। इसके लिए वाहन पर शिकायत एवं सुझाव पुस्तिका रखी गई है। इसके अलावा व्हाट्सअप नंबर, ई-मेल आईडी व टोल फ्री नंबर की भी सुविधा दी गई है।
वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा की राज्य लगातार सफाई और स्वच्छता में आगे बढ़ रहा है, जो की सभी प्रदेशवासियों के लिए गौरव का विषय है। कहा की कुछ समय पूर्व ही उत्तराखंड को पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता में छ पुरस्कार मिले थे।
जिसमें डोईवाला क्षेत्र को भी राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता पुरस्कार मिला था। पर्यावरण मित्रों एवं पालिका कर्मचारियों के निरंतर प्रयासों से क्षेत्र को और नई उपलब्धि हासिल होगी।
इस दौरान सफाई निरीक्षक सचिन रावत, कुलदीप खत्री, सभासद गौरव मल्होत्रा, संदीप नेगी, संजय खत्री, हिमांशु राणा, बलविंदर सिंह, ईश्वर रौथाण, भारत भूषण कौशल, परमीत कुमार, व्यापारी ईश्वरचंद अग्रवाल, विनय जिंदल, समेत कई पर्यावरण मित्र मौजूद रहे।
______________________________ ____________________________
“92.03 लाख रूपये की लागत से 10 छोटे वाहन डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए खरीदे गए है। इससे पूर्व एक निजी संस्था द्वारा इस कार्य को किया जाता था, परंतु उनके कार्य में कई बार शिकायत मिलने के बाद उनका अनुबंध निरस्त कर दिया गया और अब से पालिका द्वारा स्वयं डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य किया जाएगा”
*~ उत्तम सिंह नेगी, अधिशासी अधिकारी*