डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। 26–28 जून को ऋषिकेश में होने वाली जी20 बैठक में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमान उत्तराखंड पहुंच रहे हैं।
शनिवार सुबह 8 भजे के करीब ब्राजील से तीन डेलीगेट्स जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। दिल्ली से जौलीग्रांट की फ्लाईट से जी 20 सम्मेलन में प्रतिभाग करने ब्राजील से तीन प्रतिनिधिमंडल के सदस्य पहुंचे जिनका स्थानीय संस्कृति एवं लोक परंपराओं से ढोल दमाऊ के साथ भव्य स्वागत किया गया।
डोईवाला उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया की जी20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्राजील 3 डेलीगेट्स टियागो अल्मेडा पिंटो, एंटोनियो फ्रीटास व मार्डेन डी मेलो बारबोज़ा जॉलीग्रेंट एयरपीर्ट पहुंचे, जिनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी टिहरी शालिनी पंत, डोईवाला तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़, जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।