रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना/डोईवाला
डोईवाला। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लोगों को मतदान के प्रति जागृत करने के लिए निष्पक्ष, स्वतंत्र, शांतिपूर्ण निर्वाचन की शपथ दिलाई गई। बृहस्पतिवार को कॉलेज प्रांगण में प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस के स्वयंसेवियों ने स्वयं मतदान एवं लोगों को मतदान के लिए जागृत करने की निष्पक्ष स्वतंत्र शांतिपूर्ण निर्वाचन की शपथ दिलाई। छात्र छात्राओं द्वारा पोस्टर के जरिए मतदाताओं को मतदान के लिए जागृत एवं प्रेरित किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने कहा वोट प्रत्येक मतदाता का एक महत्वपूर्ण अधिकार है। विद्यार्थीयों को जनजागरूकता के माध्यम से सभी में संदेश देना है। उच्च शिक्षा की उप-निदेशक डॉ ममता नैथानी ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलवाई। इस मौके पर डॉ संतोष वर्मा, डॉ वल्लरी कुकरेती, डॉ कंचन सिंह, डॉ प्रमोद पंत, डॉ नवीन नैथानी डॉ एसएस बलूड़ी, डॉ राखी पंचोला, शिवांश उनियाल, नेहा राणा आदि उपस्थित रहे।