डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के बैनर तले डोईवाला और आसपास के क्षेत्रों के किसान एकजुट होकर देहारदून सचिवालय कूच करने को रवाना हुए। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने उन्हें टोल प्लाजा पर ही रोक दिया। बुधवार को काफी संख्या में किसान ऋषिकेश रोड स्थित लंगर हॉल गुरुद्वारा पर एकत्रित हुए और वहां से टैक्टर रैली निकालकर देहरादून की ओर रवाना हो गए परंतु लच्छीवाला टोल प्लाजा पर तैनात पुलिस बल ने उन्हें बैरिकेडिंग के सहायता से वही रोक दिया।भाकियू जिला अध्यक्ष सुरेंद्र खालसा ने कहा की हरियाणा और पंजाब के बॉर्डर पर सरकार द्वारा किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है। सरदार गुरदीप सिंह ने कहा की किसानों की एमएसपी, श्रमिकों का वेतन बढ़ाने, वृद्ध किसानों को पेंशन जैसे आदि किसान एवं मजदूर हितो की मांगो को पूरा किया जाए। काफी देर चली प्रशासन से वार्ता के बाद किसानों ने डोईवाला उप जिलाधिकारी को अपनी 16 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंप दिया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई, मोहित उनियाल, इंद्रजीत सिंह, परमजीत सिंह, शुभम कंबोज, आदि थे।किसानों की मांगे महामहिम राष्ट्रपति तक पहुंचने के आश्वाशन पर किसान संतुष्ट हुए तथा अपना आंदोलन एवं सचिवालय कूच को टोल प्लाजा पर स्थगित किया।