डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। समाजसेवी संस्था लोक हितकारी परिषद की ओर से हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। शुक्रवार को ऋषिकेश रोड स्थित दा सॉफ्टोनिक्स सोशल वेलफेयर सोसाइटी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि श्रम की साधना हमेशा कामयाबी की ओर लेकर जाती है।
कार्यक्रम का शुभारंभ पत्रकार एवं स्वतंत्रता सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड में उत्कृष्ट अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
परिषद के मंडलीय अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने बताया कि संस्था विगत 27 वर्षों से सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहन देकर आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है आगे भी परिषद के यह कार्य जारी रहेंगे। अधिवक्ता मनोहर सिंह सैनी ने पत्रकारिता के बदलते स्वरूप एवं इसके महत्व के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
मुख्य अतिथि विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि पत्रकारिता समाज की आवाज होती है और निष्पक्ष एवं समर्पित पत्रकारिता से ही समाज की समस्याओं का समाधान संभव है। कहा की समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपने कार्य को मेहनत भाई ईमानदारी से करें।
कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री करन बोरा, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, संस्था जिला अध्यक्ष उदय चंद पाल, भाजपा नेता विक्रम सिंह आदि ने अपने विचार रखे। इस मौके पर हिमांशु चमोली, ईश्वर चंद्र अग्रवाल, सभासद रियासत अली, कुसुम शर्मा, अवतार सिंह सैनी, पम्मी राज, वीरेंद्र कुमार जिंदल, एसपी सती, ओमप्रकाश काला, सुदेश सहगल आदि मौजूद थे।
__________________________________________________________
*सर्वोच्च अंक लाने वाले:* सात्विक अरोड़ा, सौम्या जौहर, सिद्धार्थ जिंदल, उदीशा अग्रवाल, माही राजपूत, जसमी कौर, ध्रुव काला, वैभव राणा कोटी, आयशा सलीम, पलक अरोड़ा, शौर्य जिंदल, सफिया, लक्ष्मी मंमगाई, भागवती, आयशा, इशिका को सम्मानित किया गया।
__________________________________________________________
*इन पत्रकारों को किया सम्मानित:* नवल किशोर यादव, ज्योति यादव, प्रियांशु सक्सेना, आशीष यादव, लक्ष्मी अग्रवाल।