डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। जहां एक तरफ शुगर मिल के नए पेराई सत्र के लिए पूजा अर्चना चल रही थी तो वहीं दूसरी ओर अपनी मांगों को लेकर शुगर मिल गेट पर ज्ञापन लेकर खड़े किसानों से जब कोई जनप्रतिनिधि ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा तो आक्रोशित किसानों ने गेट पर ही ज्ञापन में आग लगा दी।
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत), जिला कांग्रेस कमेटी और आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं ने पेराई सत्र के शुभारंभ पर शुगर मिल गेट पर मुख्यमंत्री के नाम किसानों की मांगो का ज्ञापन जलाकर आक्रोश व्यक्त किया और जमकर नारेबाजी की।
गन्ना का समर्थन मूल्य 500 रु प्रति कुंतल, पेराई सत्र के एक पकड़वाड़े में गन्ना का भुगतान, किसानों पर लगाए मुकदमे वापस लेने आदि मांगों को लेकर किसान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लेकर शुगर मिल के बाहर पहुंचे लेकिन कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक उनका ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे तो आक्रोशित लोगों ने वही ज्ञापन को जला दिया।
किसान नेता उमेद बोरा ने कहा पेराई सत्र शुरू होने के बावजूद भी सरकार द्वारा अभी तक गन्ना मूल्य घोषित नही किया गया है। भाकियू टिकैत जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि आंदोलन में किसानों पर लगाए गए मुकदमे वापस हो। किसानों ने कहा यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल, जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, नगर अध्यक्ष करतार नेगी, जीतेन्द्र कुमार, आप जिला अध्यक्ष अशोक सेमवाल, भजन सिंह, यामिनी, सुनील बर्मन, कमल अरोड़ा, आरिफ अली, इकबाल मालिक आदि उपस्थित रहे।