
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
थराली तहसील प्रशासन ने पैनगढ़ आपदा पीड़ित 5 परिवारों को 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता के साथ ही पीड़ित परिवार को अस्थाई व्यवस्था के तहत दो टेंट,सोलर लालटेन, कंबलों का वितरण किया।
आज देर सांय थराली विधायक भूपाल राम टम्टा के नेतृत्व में पहुंचे थराली के तहसीलदार प्रदीप नेगी, राजस्व निरीक्षक जगदीश गैरोला, राजस्व उपनिरीक्षक चंद्र सिंह बुटोला आपदाग्रस्त पैनगढ़ गांव पहुंचे। जहां पर उन्होंने आपदा से सर्वाधिक प्रभावित 5 परिवारों के परिजनों को तात्कालिक रूप से कुल 20 हजार रुपए के ऐहतुक राशि के चैकों का वितरण किया। इसके अलावा पीड़ित परिवारों को दो टेंट, तीन सोलर लालटेन एवं 10 कंबलों का वितरण किया गया। तहसीलदार प्रदीप नेगी ने बताया कि चारों मृतकों के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई हैं।आने वाले दिनों में सभी के परिजनों को अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी।
ReplyForward
|