नगर वन में हरित योग एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन।
कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार गढ़वाल। लैन्सडौन वन प्रभाग, कोटद्वार के सौजन्य से कोटद्वार रेंज स्थित नगर वन में हरित योगा एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें भारत स्वाभिमान योग संस्था कोटद्वार द्वारा मौजूद लोगों को प्रातः 7.00 बजे से योगा (हरित योगा) का प्रशिक्षण पूजा पयाल, उप प्रभागीय वनाधिकारी कोटद्वार के नेतृत्व में दिया गया। योगा कार्यकम के पश्चात मौके पर उपस्थित व्यक्तियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर पूजा पयाल उप प्रभागीय वनाधिकारी कोटद्वार ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वयं को स्वस्थ रखते हुये धरती को भी हरा-भरा बनाकर रखना है ताकि हमारा पर्यावरण भी अच्छा बना रहे।
हरित योग कार्यक्रम में आमन्त्रित फॉरेस्ट पेशनर्स ग्रुप के अध्यक्ष राजेन्द्र पन्त पूर्व रेंजर, दिनेश घिल्डियाल, अनिल कुकरेती सेनि. एस.डी.ओ०, उमानन्द बडोला, सुरेश मघवाल, ए.आर. खान पूर्व रेंजर, चन्द किशोर असवाल पूर्व रेंजर, दिनेश जुयाल भारत स्वाभिमान न्यास कोटद्वार जिला प्रभारी, डॉ० रवीन्द्र नेगी, भगवती प्रसाद जुयाल, गुरू गोरखनाथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन समिति के अध्यक्ष, आर.पी. पन्त, महासचिव सतीश शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रकाश हिन्दवान, के.सी. राम निराला, उमानन्द बडोला, डिप्टी रेंजर के अलावा कई नागरिक मौजूद रहे।
इस अवसर पर कोटद्वार रेंज अधिकारी विपिन चन्द्र जोशी, उमेश चन्द्र जोशी, रेंजर, कोटडी, राहुल चमोली, धीरेन्द्र सिह, अशोक घिल्डियाल, कु० दीप्ति नेगी, कु० निक्की, पवन रावत, राकेश बिष्ट सहित जनसमूह ने प्रतिभाग किया।