डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। हर्रावाला निवासी एक व्यक्ति के साथ चार लाख 90 हजार रूपये की धोखाधड़ी हो गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित दिनेश चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि उनके व्हाट्सएप पर यूपीसीएल की ओर से अज्ञात मोबाईल नम्बर भेजा गया। जिसमें लिखा था कि अप्रैल महीने का बिजली का बिल अपडेट नही किया हुआ है यदि आपको अपना बिजली बिल अपडेट करना है तो उस नंबर पर काल करके अपडेट करा सकते है। पीड़ित ने उसकी बात पर विश्वास कर फोन किया गया, तो उस व्यक्ति ने खुद को यूपीसीएल में कर्मचारी बताया और कहा कि बिल अपडेट व्हाट्सएप लिंक के माध्यम से कर सकते हैं। पीड़ित ने बताया कि जैसे ही उनके द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक किया तो खाते और क्रेडिट कार्ड से तीन–तीन ट्रांजैक्शन हुई। जिसमें कुल 04 लाख 90 हजार से अधिक की रकम उड़ गई।
____
*भानियावाला से किशोरी हुई लापता*
डोईवाला। कोतवाली क्षेत्र के भानियावाला से एक किशोरी लापता हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। कोतवाली पुलिस के अनुसार, भानियावाला निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी नाबालिक पुत्री बीती 22 मई की दुपहर करीबन 12 बजे घर से बिना बताए कही चली गयी। आसपास काफी तलाश करने और रिश्तेदारों से पूछने पर भी उसका कुछ पता नहीं लगा।
_____
*वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
डोईवाला। खैरी रोड़ डोईवाला निवासी प्रवीन कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीती 18 मई की देर शाम को उनका भांजा रुद्राश प्रजापति शुगर मिल बाजार खता रोड़ पर सावधानी पूर्वक साइकिल चला रहा था तभी एक तेज रफ्तार छोटा हाथी ने उसकी साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें भांजे की मृत्यु हो गई। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।