हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली/देवाल/नारायणबगड़। गत रात्रि आंधी,तूफान के कारण एक रिवर क्रासिंग में पेड़ों के टूटने से सिमली से नारायणबगड़ आने वाली 33 केवी बिजली लाइन के क्षतिग्रस्त हो गई जिसे पिंडर घाटी में 12 घंटों से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति ठप रही। समाचार लिखे जाने तक देवाल विकास खंड के लिए बिजली आपूर्ति शुरू नही हो पाई थी। इधर एक बार फिर से पिंडर घाटी के कई क्षेत्रों में दोपहर बाद तेज गर्जना के साथ बारिश और तूफान आ रहा है। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
शुक्रवार की देर रात पिंडर घाटी में चलें आंधी तूफान के कारण कई नलगांव के पास पेड़ों के टूटने के कारण सिमली से नारायणबगड़ आने वाली 33 केवी बिजली क्षतिग्रस्त हों गई जिस से पिंडर घाटी के तीनों विकास खंडों नारायणबगड़, थराली एवं देवाल अंधेरे में डूब गए।ऊर्जा निगम के एसडीओ अतुल कुमार के शनिवार को सुबह ही बिजली विभाग की टीमें नलगांव पहुंच गई थी,और कड़ी मशक्कत के बाद लाइन को ठीक कर दोपहर 12 बजें नारायणबगड़ एवं 12.30 बजें तक थराली विकास खंडों में बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई हैं। परंतु थराली से नंदकेशरी जानें वाली 33 केवी लाइन पर कुछ दिक्कतें आई हैं जिसका दोपहर 4 बजें तक पता नही चल पाया हैं, विभाग की टीमें लाइन में आई कमी को ढुढने में लगी हुई हैं।उन्होंने देर सायं तक देवाल विकास खंड में बिजली आपूर्ति सुचारू करने की संभावना व्यक्त की हैं। बिजली आपूर्ति ठप पड़ने क असर कुटिर एवं लघु उद्योग के अलावा आम लोगों की दिनचर्या पर विपरीत प्रभाव पड़ा हैं।