हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। तहसील थराली में नवनियुक्त उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट के द्वारा शराब के खिलाफ चलाएं जा रहें अभियान के तहत शनिवार देर सायं पर्यटन नगरी ग्वालदम स्थित एफएल 5 डी अंग्रेजी शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान दुकान में कोई भी अनियमित नही पाई गई। एसडीएम ने संचालक को ओवर रेटिंग ना करने एवं दूकान पर नई रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए।
शनिवार को एसडीएम थराली पंकज भट्ट, तहसीलदार अक्षय पंकज, राजस्व उपनिरीक्षक ग्वालदम मनीष रावत ने ग्वालदम स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का औचक निरीक्षण करने पहुंचे।इस दौरान उन्होंने शराब के स्टाक सहित अन्य दस्तावेजों की गहनता से जांच की जिसमें सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई गई। एसडीएम ने शराब व्यवसाई से ओवर रेटिंग से बचने एवं नई रेट लिस्ट को चस्पा करने के निर्देश दिए। एसडीएम के द्वारा लगातार क्षेत्र में आने जाने से अवैध कार्यों में लिप्त लोगों में खशी खलबली मची हुई हैं।