बीना स्मृति सम्मान समारोह में कई हस्तियों को दिया गया सम्मान 2025 चमोली वीना स्मृति फाउंडेशन के द्वारा बीना की शादत दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज थिरपाक चमोली में कार्यक्रम आयोजित किया गया सबसे पहले वीना बिष्ट को श्रद्धांजलि दी गई मुख्य अतिथि पूर्व जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश शर्मा एवं डॉ उमा शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। विद्यालय के छात्र छात्रों के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ अतिथि सत्कार स्वागत गीत गया गया। उसके बाद प्रतिष्ठा के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नेगी के द्वारा जलवायु परिवर्तन के कारणो पर प्रकाश डाला गया वर्तमान समय में पूरी दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग के कारण पृथ्वी का तापमान लगातार बढ़ रहा है तापमान को संतुलित रखने के लिए चौड़ी पत्तियों के पौधों का रोपण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वीना के द्वारा जो बलिदान दिया गया वह सबसे बड़ी सीख है 14 वर्ष की बालिका के द्वारा वन अग्नि सुरक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। 2005 से लगातार इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाता रहा है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि हिमालय की रक्षा के लिए यहां के लोग ही अपना बलिदान दे सकते हैं डॉक्टर त्रिलोचन सोनी पर्यावरण अध्यापक ने कहा कि पहाड़ के लोग पलायन कर रहे हैं जबकि हिमालय झुकता नहीं है यहां जो लोग रह रहे हैं वही यहां की रक्षा कर सकते हैं उन्होंने कहा कि प्रकृति संरक्षण में अपना योगदान दें रहे और उन्होंने कहा बच्चों की भूमिका अहम हो सकती है विचार रखने वालों में लक्ष्मण सिंह बिष्ट पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र थोकदार, टीका प्रसाद मैखुरी, विद्यालय के प्रधानाचार्य उषा निमीलिता नेगी ने विचार रखा। बीना स्मृति सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मानित होने वालों में उषा थपलियाल शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉक्टर त्रिलोचन चंद्र सोनी पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान गौरव नेगी वन क्षेत्र अधिकारी जोशीमठ नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क ज्योतिरमठ पर्यावरण संरक्षण रामी देवी अमर शहीद अजय लाल हिंदवाल मरणोपरांत, फ्यूंला नारायण फ्रेंड्स ग्रुप के अध्यक्ष भरकी भेंटा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में संस्कृति संरक्षण के लिए, डॉ जगदीश कंडवाल प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज नैनी सैण शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पत्रकारिता के क्षेत्र के लिए देवेंद्र रावत अध्यक्ष प्रेस क्लब गोपेश्वर चमोली को यह सम्मान दिया गया।थिरपाक महिला मंगल के द्वारा जोरदार वीरता आधारित झूमेले का मंचन किया गया। सभा का संचालन लोग जागृति विकास संस्था के सचिव जितेंद्रकुमार,, के द्वारा किया गया कार्यक्रम में सी पी भट्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष मंगल कोठियाल, शिवरीनारायण किमोठी , पूजा नेगी लक्ष्मी रावत, प्रदीप कुमार गौड, नवल किशोर नेगी, राजेंद्र भंडारी, वीरेंद्र रावत, बी एल शाह वन क्षेत्र अधिकारी पोखरी रेंज केदारनाथ, विनोद आगरी, शिक्षक मनोज सती, आशीष उनियाल प्रियंका रावत, जगदीश कंडवाल सौरभ नेगी आदि लोग उपस्थित थे। दिव्यांग कलाकार सुरेंद्र कमांडर को भी सम्मानित किया गया।