हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री नंदादेवी राजजात यात्रा को भव्य एवं दिव्य रूप से आयोजित करने की घोषणा करते हुए चमोली जिला प्रशासन को समयबद्ध तरीके से कार्यों को निपटाने के निर्देश देते हुए कहा कि वें यात्रा को लेकर साप्ताहिक, पाक्षिक एवं समीक्षा करते रहेंगे।
लाटू धाम वांण में मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना कर प्रदेश एवं देश की खुशहाली की प्रार्थना की। इसके बाद मंदिर परिसर में ही श्रद्वालुओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि लाटू देवता की सभी पर कृपा बनें रहें वें इसकी प्रार्थना मां नंदा एवं लाटू देवता से प्रार्थना करते हैं। उन्होंने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को धूल चटाने पर देश के वीर सैनिकों को सलामी दी।सीएम ने कहा कि उत्तराखंड को वें विश्व प्रसिद्ध देव भूमि बनाने के प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहयोग से इस ओर प्रयास लगातार जारी हैं, करोड़ रूपए की लागत केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री व हेमकुंड साहिब में कार्य किए जा रहे हैं। इसके अलावा राज्य के पौराणिक मठ, मंदिरों को सजाने, संवारने के प्रयास लगातार जारी हैं। उन्होंने दावा किया कि पिछले वर्ष 46 लाख श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर आए थें इस बार पिछला रिकॉर्ड भी टूटेगा। इसके अलावा शीतकालीन यात्रा को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। सीएम ने कठोर धर्मांतरण,लव जेहाद,थूक जेहाद,भू माफिया कानून से राज्य के लोगों को भारी लाभ मिलने लगा हैं। सीएम ने प्रशासन को राजजात को गंभीरता से लेने की बात करते हुए कहा कि अभी तो उन्होंने दो बैठक की इसके बाद वें यात्रा को लेकर लगता समीक्षा बैठकें करते रहेंगे।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने थराली विधायक भूपाल राम टम्टा द्वारा सौंपे गए 11 सूत्रीय मांग पत्र पर बोलते हुए कहा कि सभी कार्यों को पूरा करने की वें घोषणा की।इस मौके पर सीएम ने लाटू धाम वांण में मास्टर प्लान के तहत निर्माण किए जाने,उप जिला चिकित्सालय कुलसारी में भवनों के निर्माण के धनराशि स्वीकृत किए जाने,कुलसारी में मिनी स्टेडियम का निर्माण किए जाने, राइका ल्वाणी में विज्ञान संकाय खोलने एवं देवाल में बहुउद्देशीय पार्किंग निर्माण किए जाने की घोषणा की।
*लाटू के जयकारे के बीच दोपहर एक बजें खुलें लाटू के कपाट*
थराली।लाटू धाम वांण के कपाट तैय मूहूर्त के तहत बैसाख पूर्णमासी के शुभ लग्न पर दोपहर एक बजें खोला गया।इस मौके पर नंदा भगवती,लाटू देवता के साथ ही एक दर्जन से अधिक देवी-देवताओं के पश्वाह अवतरित हुए उन्होंने नाचते हुए भक्तों को चावल,जौ,फूल फैक कर आशीर्वाद दिया।
सोमवार को सुबह से ही लाटू धाम वांण में लाटू भक्तों का दर्शनों के लिए तांता लगा रहा। तैय मुहूर्त के अनुसार 1 बजें मुख्य पुजारी खीम सिंह आंखों एवं मुंह पर पट्टी बांध कर मंदिर के गुप्ता गर्भगृह में गए और उन्होंने वहां पर पूजा अर्चना की। इसके बाद नंदा-लाटू के झोड़ो के बीच नंदा,लाटू सहित तमाम अन्य देवी देवता पश्वाह अवतरित हुए इस दौरान भक्तों ने जोरदार शंख,भुकरों, घंटियों को बजाते हुए लाटू देवता के जयकारे किए। इसके बाद अवतरित पश्वाहों ने जौ,चावल, फूल फैक कर भक्तों को आशीर्वाद दिया।इस मौके पर हजारों की संख्या में नंदा,लाटू भक्त मौजूद रहे।
——–
इस अवसर पर
विधायक भूपाल राम टम्टा, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल,राज्य मंत्री बलवीर घुनियाल,हरक सिंह नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, महामंत्री युवराज बसेड़ा, आंनद बिष्ट,लखन रावत, रमेश गड़िया, नरेंद्र बागड़ी, हरीश गड़िया,दयाय बिष्ट, तेजपाल रावत, जितेन्द्र बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट,नंदा राजजात समिति के भुवन नौटियाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद रावत, माइकल मेहरा, सीएम कोर्डिनेटर दलवीर दानू आदि मौजूद रहे। जबकि प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री की जिलाधिकारी डॉ.संदीप तिवाड़ी, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार,अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, डीएफओ सर्वेश दूबे, लोनिवि के एसी राजेश चंद्रा, जिला पर्यटन अधिकारी विजेंद्र पांडे थराली के उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट,तहसीलदार अक्षय पंकज, थानाध्यक्ष पंकज कुमार आदि ने अगवानी की।लाटू देवता मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्णा बिष्ट, निवर्तमान जिपंस कृष्णा बिष्ट, समिति के सचिव खिलाप सिंह, कोषाध्यक्ष हीरा सिंह बुग्याली, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हीरा पहाड़ी, रामेश्वरी देवी,ममंद अध्यक्ष नंदी देवी,युमंद अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह पंचोली, प्रधान पुष्पा देवी, सुरेंद्र बिष्ट राजेंद्र बिष्ट, पुष्कर बिष्ट,जगत बिष्ट आदि ने सीएम सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया।