रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग- जनपद में प्रचलित श्री केदारनाथ धाम यात्रा के प्रारम्भ होने से पूर्व ही पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने जनपद की एस0ओ0जी0 सहित सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिये गये थे कि यात्रा से पूर्व एवं यात्रा अवधि में शराब की तस्करी,भण्डारण इत्यादि करने वालों पर पैनी नजर रखते हुए सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें.।
वहीं सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों के प्रभावी पर्यवेक्षण में थाना पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग इत्यादि की जा रही है,साथ ही प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर दबिश भी दी जा रही है।
आज थाना ऊखीमठ पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 18 बोतल शराब सोलमेट के साथ गिरफ्तार किया गया,जिसके विरूद्ध थाना ऊखीमठ पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त का विवरण –
हर्ष शाही उर्फ हरीश पुत्र सिंह साही ग्राम जुमला जिला जुमला नेपाल
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की आम जनमानस से अपील है कि प्रचलित यात्रा व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करें, यात्रा की आड़ में ऐसा कुत्सित कृत्य न करें,जिससे कि आपके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करनी पड़े।