हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी स्मृति शौर्य महोत्सव की सफलता के लिए शहीद भवानी दत्त जोशी स्मृति इंटर कालेज चेपड़ो के प्रांगण में सार्वजनिक यज्ञ,हवन का आयोजन किया गया। इसके साथ ही 6 से 8 जून तक आयोजित होने वाले शौर्य महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में आयोजन कमेटी जुट गई हैं।
शौर्य महोत्सव के आयोजन की सफलता के लिए बुधवार को इंटर कालेज के प्रांगण में जोकि आयोजन स्थल भी हैं। में चेपड़ो गांव के ग्रामीणों ने सार्वजनिक हवन यज्ञ का आयोजन किया।इस मौके पर पंडित जगमोहन मिश्रा के मंत्रोच्चार के बीच चंदन जोशी, दिनेश जोशी, विकास जोशी, कैलाश जोशी, बलवंत शाह, एडवोकेट देवेंद्र रावत, रमेश जोशी, कुंदन शाह, लक्ष्मी जोशी, हरपाल सिंह व गोपाल दत्त जोशी ने हवन कुंड में आहुति दी।यज्ञ हवन के बाद आयोजन कमेटी के संरक्षक कर्नल ईश्वर फर्स्वाण, अध्यक्ष वीरू जोशी, संयोजक दिग्पाल सिंह गड़िया,मेला व्यवस्थापक देवी जोशी, सचिव एडवोकेट देवेंद्र सिंह रावत, सांस्कृतिक सचिव भरत शाह ने बताया कि 6 जून से आयोजित होने वाले शौर्य महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव के पहले दिन 6 जून को उद्घाटन के बाद प्रसिद्ध लोक गायक ललित मोहन जोशी, मृणाल रतूड़ी संगीता ढौंडियाल, सचिन भारद्वाज व विकास उनियाल अपनी टीमों के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। 7 जून को दिन में लोक गायिका अंजलि खरे,गायक अमित खरे, दिनेश नेगी,गबरू भाई एवं रात में माया उपाध्यक्ष,हेमा नेगी करासी,सौरभ मैठाणी, गजेन्द्र राणा अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। 8 जून समाप्त दिवस पर क्षेत्र के उदेय माना कलाकरों को पुरस्कृत वितरण से पहले मंच सौंपा जाएगा।
—–
महोत्सव के अध्यक्ष वीरू जोशी एवं संयोजक व शहीद भवानी दत्त जोशी स्मृति इंटर कालेज के प्रधानाचार्य दिग्पाल सिंह गड़िया ने बताया कि 6 जून को महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। हालांकि अभी सीएम का प्रोटोकॉल नही पहुंचा हैं किंतु प्रशासन प्रस्तावित सीएम के कार्यक्रम को लेकर बेहद संजीदा नजर आ रहा हैं। थराली के उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट, तहसीलदार अक्षय पंकज, थानाध्यक्ष पंकज कुमार पूरे दिन अपने कर्मियों के साथ आयोजन स्थल से लेकर हैलीपेड तक रेकी करते रहे। जिससे माना जा रहा हैं कि सीएम स्मृति मेला चेपड़ो के प्रति काफी गंभीर है।